युवती ने फाँसी लगाकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_42.html
मछलीशहर। स्थानीय
तहसील क्षेत्र के चौकीखुर्द गाव में एक 24 वर्षीया युवती ने घर के अंदर
फाँसी पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।युवती ने क्यों आत्महत्या की
इसका पता नही चल सका।बताते है कि उक्त गाव निवासी कोमल 24 वर्ष पुत्री
मुरलीधर पाण्डेय की बुधवार की रात घर के अंदर फंखे पर लटकता देख परिजन के
होश उड़ गए।घटना जिस वक्त घटी उस समय मृतका की माँ मैहर देवी दर्शन करने गई
थी।घटना की जानकारी मीरगंज थाने को दी गई।घटना की जानकारी होते ही पुलिस
मौके पर पहुच कर फंखे पर लटकते हुए शव को उतरवाने के बाद कब्जे में लेकर
पंचनामा के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।