एक ठेके को लेकर पूर्वाचंल के दो माफिया आमने सामने, हो सकती है बड़ी वारदात

जौनपुर। काफी दिनो से शांत पड़ी जौनपुर की धरती पर एक बार फिर गैंगवार होने के आसार दिखाई पड़ रहा है। एक काम के ठेके को लेकर पूर्वाचंल के दो माफिया आमने सामने हो गये है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस काम के लिए दोनो माफियाओ के ही ठेकेदारो ने टेण्डर डाला है। ऐसे में दोनो माफियाओ ने इस काम लेने के लिए अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है।
नगर के पालिटेक्निक के मैदान में लोहिया पार्क के अलावा एक इन डोर आडिटोरियम का निर्माण होना है। इसकी लागत कुल 14 करोड़ 63 लाख है। इसका निर्माण कराने के जिम्मा सीएनडीएस वाराणसी पर है। इस काम को लेने के लिए पूर्वाचंल के दो माफिओ ने अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है। दोनो माफियाओ के चहेतो ने ई टेंडरिंग के माध्यम से तीन टेण्डर डाले है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल टेण्डर आ चुका है लेकिन विभाग ने इसे सार्वजनिक नही किया है फाईनेसियल टेण्डर जल्द ही निकल जायेगा। ऐसे में टेण्डर चाहे जिस माफिया के ठेकेदार का निकले। लेकिन काम कराने को लेकर दोनो तरफ से तैयारियां शुरू हो गयी है। सूत्र ने बताया कि दोनो तरफ से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी है। अगर शासन प्रशासन ने समय रहते ध्यान नही दिया तो आने समय में यह आडिटोरियम बनने से पहले बड़ी वारदात की वजह बन सकती है।

Related

featured 4052221572505564629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item