दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_401.html
मिर्जापुर। दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है नगर के प्रमुख चैराहों मार्गो पर अतिरिक्त पुलिस पर लगाए गए हैं सकुशल त्यौहार संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में विशेष इंतजाम किया है सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एंबुलेंस अतिरिक्त पुलिस बल प्रमुख चैराहों मार्गो धार्मिक स्थलों पर तैनाती की गई है। उन्होनेे कहा कि हर्षोल्लास के साथ सभी को त्यौहार मना नहीं की छूट है इसमें अगर कोई त्यौहार की वातावरण में अवरोध उत्पन्न करने का काम करेगा उसके साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा गाड़ियों के विषय में कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसा कार्य नहीं होने दिया जाएगा अगर किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी अगर पुलिस कर्मी इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ मुकदमा भी काम कराया जाएगा शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसी है नगर की त्रिमुहानी, मुकेरी बाजार, वासलीगंज, संकटमोचन, कचहरी, शुक्ला विंध्याचल, शिवपुर तमाम जगहों पर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।