पटाखा से लगी आग तीन मड़हा जलकर खाक
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_399.html
जलालपुर
(जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में गुरुवार की रात्रि
में पटाखा से आग लगने से मड़हा जलकर खाक हो गया । बताते हैं कि तीर्थराज
यादव की रहायसी मड़हे के पीछे गांव के ही कुछ बच्चे देर रात मे दिवाली के
उपलक्ष मे पटाखा छुड़ा रहे थे कि अचानक पटाखा तीर्थराज यादव के मड़हे पर गिरा
। जिससे मड़हे मे आग लग गयी । देखते देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया । बगल मे रखा हंसराज यादव तथा विजय यादव के भी रहायसी मड़हे मे आग लग गयी
और मड़हा धू धू कर जलने लगा।मड़हा जलता देख परिजन शोर मचाने लगे शोर की
आवाज पर पास पड़ोस के लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जब तक
लोग आग बुझाते तब तक मड़हे मे रखा कपड़ा रजाई गद्दा अनाज भूसा गृहस्ती के
सामान सहित पच्चासो हजार रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।