पुरूषों ने महिलाओं को पीटा
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_356.html
जौनपुर । सुरेरी थाना क्षेत्र के मुरकटिया गांव में रविवार को पहले महिलाओं में विवाद केे बाद दूसरे पक्ष की महिलाओं ने पुरुषों को बुलाकर पिटवा दिया। इसकी शिकायत थाने पर की गयी तो कार्रवाई के बजाय आश्वासन देकर घर भेज दिया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी कबूतरा देवी पत्नी प्रेमशंकर अपने दरवाजे के सामने से जा रही सीमा देवी पत्नी जोखन यादव को यह कह कर जाने से मना कर दी कि जब तुम अपने खेत से नहीं जाने दे रही हो तो हमारे दरवाजे से क्यों जा रही हो? यह बात सीमा को नागवार लगी वह अपनी सास जिवता देवी के साथ कबूतरा से उलझ गयी और घर जाकर परिजनों से भी बतायी। आक्रोशित परिजनों ने पड़ोसी के घर पहुंचकर कबूतरा देवी पिटाई कर दिया। बीच बचाव के लिए आयी एक अन्य महिला की पिटाई कर दी।