 |
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय |
जौनपुर। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह, ईदगाह कमेटी के जाफर अहसन जाफरी और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात बाल रोग चिकित्सक राधेलाल केशरवानी की असमायिक मौत से पूरा नगर मर्माहत है। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय ने तीनो विभूतियों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते कहा कि तीनों लोग अपने अपने क्षेत्र के पुरोधा थे। इन लोगो की मृत्यु से जिले को भारी क्षति पहुंची है। उन्होने तीनो के मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ कहा कि तीनो लोग मेरे बहुत की करीबी थे। इस दुखद घड़ी में मै तीनो परिवारो के साथ हूं।