खाद्य निरीक्षकों की टीम ने की छापेमारी, लिया नमूना
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_319.html
जौनपुर।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश
मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्र बहादुर यादव के
नेतृत्व में खाद्य निरीक्षकों की टीमों का छापेमारी अभियान जारी है। बीते
13 अक्टूबर से चल रहे छापेमारी अभियान के क्रम में बीते मंगलवार को खाद्य
निरीक्षक बीएस मंगलमूर्ति ने केराकत क्षेत्र के नाऊपुर में स्थित किराने की
दुकान से वनस्पति का तेल, खाद्य निरीक्षक सुनील द्विवेदी ने नाऊपुर में
स्थित एग्रो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड से झूला रिफाइण्ड, पास के कमालपुर से
मिश्रित दूध, खाद्य निरीक्षक डा. तुलिका शर्मा ने केराकत के नहरन से कच्ची
घानी सरसों का तेल का नमूना लिया। इसी के साथ बुधवार को खाद्य निरीक्षक
एसपी यादव ने सिपाह तिराहे से खोवा, संतोष दुबे ने सिपाह बस स्टाप से खोवा
का नमूना लिया। वहीं इस छापेमारी से नगर के अन्य क्षेत्रों में अफरा-तफरी
मच गयी। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी अभियान जारी रहा है। इस बाबत पूछे
जाने पर मुख्य खाद्य निरीक्षक इन्द्र बहादुर यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश
शासन के निर्देशन में छापेमारी अभियान निरन्तर जारी रहेगा।