नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_276.html
जौनपुर।
जनपद में बीते विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक
सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंच गयी है। भारतीय जनता पार्टी के सामने एक बार
फिर मोदी और अब योगी लहर को साबित करने के लिये पूरी ताकत झोकनी है तो
सत्ता से दूर हुई समाजवादी पार्टी को जिले में अपनी लोकप्रियता पुनः साबित
करने के लिये जद्दोजहद कर रही है। अब तक सभी राजनीतिक दलों में भगदड़ कराने
वाली भाजपा में ही सबसे ज्यादा अन्तर्कलह निकाय चुनाव को लेकर है। बीते
विधानसभा चुनाव में कई नेताओं का टिकट इसलिये काट दिया गया था कि उन्हें
आगे मौका दिया जायेगा। उनमें से कई बड़े चेहरे निकाय चुनाव में दांव लगाने
को तैयार हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में भी अन्तर्कलह
की बू आ रही है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिये कई दावेदार ने अपनी
उम्मीदवारी का दावा ठोंका है। निकाय चुनाव लड़ने के लिये निवर्तमान नगर
पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, सभासद जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू और कर्मचारी
नेता निखिलेश सिंह ने अपनी पत्नी के माध्यम से दावेदारी कर दिया है।
हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो दावेदारी तो कर दिये हैं लेकिन विभिन्न दलों
से टिकट मांग रहे हैं।