तीन घरों से लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_269.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव में चोरों ने तीन घरों से लाखों की सम्पत्ति पार कर दिया। घर के पीछे के रास्ते से घुसकर चोरों ने आराम से काम को अंजाम दिया तथा 50 नकद और दो लाख के आभूषण गायब किये। बताते हैं कि गैरवाह गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र मुनेश्वर राजभर, मेढू पुत्र लालता राजभर व सोलू पुत्र मेढू राजभर का परिवार रात में भोजन करने के बाद घर के बरामदे में सो रहा था। शनिवार की रात चोर पीछे से घुसे और घर में रखा बक्सा व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा कैश व आभूषण पार कर दिया। चोरों ने तीनों घरों में एक तरह से चोरी की वारदात किया। रविवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि सामान सारा बिखरा पड़ा हुआ है। घर से कुछ दूरी पर बक्से की ताला तोड़कर बक्सा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।