धार्मिक नाम वाली सजासवटी झालरों की धूम
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_268.html
जौनपुर। दीपावली इस बार स्वदेशी उत्पाद की भी खूब मांग है। घरों में सजावट के लिए इस्तेमाल आने वाली लाइटों में इस बार भगवान के नाम, धार्मिक चिह्न और कलश लाइट बाजार में आईं हैं। इनको घर के आगे के हिस्से में सजाने के साथ ही मुख्य द्वार पर लगाया गया है। बाजार में इनकी कीमत भी अधिक नहीं है, जिससे हर कोई इनको पसंद कर रहा है। बाजार में इनकी धूम है। दुकानदार सुरेश ने बताया कि इस बार बाजार में लाइट वाले दीये, ऊं की झालर, जय मां लक्ष्मी, जय गणेश, शुभ लाभ के साथ ही गेट पर सजाने के लिए ऊं और स्वास्तिक अधिक बिके है। इनमें झालर डेढ़ सौ से तीन सौ रुपये के बीच है। वहीं धार्मिक नाम वाले सजावटी समान की कीमत अस्सी से दो सौ रुपये प्रति पीस में है। ग्राहक विमल ने बताया कि उन्होंने घर के मुख्य द्वार पर सजावट के लिए स्वास्तिक खरीदा है। स्वास्तिक को शुभ माना जाता है, इसलिए इसे प्रवेश द्वार पर सजाया गया है। कई ग्राहकों ने बताया कि इस बार सजावट के लिए कलश वाली लाइट ली है, इससे उनका घर अधिक आकर्षक लग रहा है।