रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के बरडीहा गांव के नहर के पास पुलिस ने प्रधानपति से रंगदारी मांगने के आरोपी   को असलहे, मोबाइल संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके ऊपर पूर्व में गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। एसआई मोहम्मद हाशिम शनिवार रात गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि विगत दिनों प्रधान पति से रंगदारी मांगने वाला बदमाश बरडीहा गांव में नहर के पास किसी घटना को अंजाम देने लिए खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको दबोच लिया। पूछने पर उसने अपना नाम रवि सिंह निवासी भुलनडीह बताया। तलाशी में उसके पास एक तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ। इसके ऊपर पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। उक्त बदमाश के खिलाफ भूलनडीह गांव के प्रधानपति संजय सेठ ने पाँच हजार रंगदारी मांगने तथा फायर करने का आरोप लगाते हुए चंदवक थाने में विगत दिनों प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

Related

news 7558333844718837875

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item