सपा के मंच से आजम का एलान, हमारे आदर्श मुगल नहीं राम और कृष्‍ण हैं

आगरा। सपा के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटे पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं ने मंच से बारी-बारी अपने विचार रखे। इस दौरान जब आजम खान ने बोलना शुरू किया तो उनके तीखे बोल ने सबसे ज्यादा योगी सरकार को निशाने पर लिया। आजम ने कहा कि राम और श्रीकृष्‍ण हमारे आदर्श हैं, योगी जी बताएं कि क्‍या आपके आदर्श मोहम्‍मद साहब हैं। आजम खान ने यह भी कहा कि मुगल कभी हमारे आदर्श नहीं हो सकते। उन्होंने कहा योगी सरकार कहती है कि हमारे आदर्श मुगल थे जबकि ऐसा नहीं है वह अपने आदर्श को भगवान राम और कृष्ण को भी बताते हैं, लेकिन योगी जी क्या अपना आदर्श मोहम्मद साहब को मानेंगे।


अधिवेशन को संबोधित करते हुए आजम खान ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को देश तोड़ने वाली पार्टी बताया। आजम खान मोदी सरकार पर भी चुटकी ली। कहा कि जिस तरह हनीप्रीत ने राम रहीम का बेड़ा गर्क किया उसी तरह 'मनी'प्रीत ने मोदी सरकार का बेड़ा गर्क कर दिया है।

आजम के पूरे भाषण के दौरान उनके निशाने पर सिर्फ और सिर्फ बीजेपी रही जबकि बसपा और कांग्रेस का उन्‍होंने नाम तक नहीं आया।

Related

politics 787281202000871567

एक टिप्पणी भेजें

  1. आजम सुनलो हमारा आदर्श मुहमद नही हो सकते।जोगी जी का भी नही।कभी नही।क्योंकि हमारे पूर्बज अरबी नही आर्यावर्त भारत के थे।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item