पत्रकार के चाचा का निधन
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_228.html
जौनपुर। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के पत्रकार सै. अरशद अब्बास के चाचा सै. आफताब हैदर (46) का गुरुवार को निधन हो गया। वे वाराणसी में रहते थे। इनकी मिट्टी पैतृक गांव सैदनपुर में दोपहर तीन बजे दी जाएगी। शोक समाचार सुनकर पत्रकार हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में एक शोकसभा हुई। जिसमें मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर हिम्मत बहादुर सिंह, सुहैल असगर खान, मेराज अहमद, राजन श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, राजन मिश्रा, अंकित जायसवाल, मसूद अहमद, अहमद हसन मोनू, राज सैनी, विनोद शर्मा, आजम जैदी, फैसल हसन तबरेज, रिजवान हैदर राजा, हसन मेंहदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।