जौनपुर भेजे गये उपजिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_227.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश शासन ने 16 उपजिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र को परिवर्तित
करते हुये जौनपुर में भी एक उपजिलाधिकारी को भेज दिया है। सूत्रों के
अनुसार विजय प्रकाश तिवारी बतौर उपजिलाधिकारी यहां भेजे गये हैं। समाचार
लिखे जाने तक श्री तिवारी जनपद के किस तहसील का दायित्व देखेंगे, यह स्पष्ट
नहीं हो सका। फिलहाल श्री तिवारी के जनपद आगमन की सूचना भी सूचना नहीं
मिली। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।