कुश्ती दंगल का मुकाबला सम्पन्न

सिकरारा (जौनपुर ) : सिकरारा विकास खण्ड के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मीरगंज के प्रांगण में
  रविवार कॊ विशाल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त रूप से प्रधान मीरगंज अशोक यादव प्रधानाचार्य ईश्वरलाल यादव व् पहलवानो के देखरेख में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का उद्घाटन अशोक सिंह (उद्योगपति)महाराष्ट्र व बसपा प्रभारी , इन्दू प्रकाश सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

इस  दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में  जिला एवं राज्य स्तर के 100 से भी अधिक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया ।मिट्टी के चित्त पट्ट कुश्ती प्रतियोगिता में राजेश पहलवान गोरखपुर ने लल्लू पहलवान विहार को पटखनी दि,लल्ला जौनपुर ने अजय हरियाणा को पटखनी दी व चार पाँच राऊण्ड की मुकाबला  के बाद चले इस प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली ,विहार राजस्थान ,बनारस सहित मथुरा कानपुर आगरा आदि के लगभग 100 से अधिक पहलवानो ने प्रतिभाग कर अपना जौहर दिखाया और निम्नलिखित पहलवानो  राजेश गोरखपुर ,महेंद्र चित्रकूट अंकुर राजस्थान, बजरंगी दास अयोध्या,अनिल कानपुर,लल्लू विहार,संदीप राणा दिल्ली सोनू हरियाणा सहित सभी प्रतिभागी को नगद  इनाम से  सम्मानित किया गया । कुश्ती में दो सौ के नगद इनाम से प्रारम्भ होकर दो हजार ,तीन हजार चार हजार ,पाच हजार,आठ हजार  ,दस हजार ,पंद्रह हजार ,बीस हजार ,पचीस हजार के इनाम पर सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर
अशोक  कुमार सिंह एवं इंदूभान सिंह ,ईश्वर लाल यादव ने विजेता,उप विजेता एवं भाग लेने वाले सभी  पहलवानो  कॊ किया सम्मानित किया
इसके अतिरिक्त सभी भाग लेने वाले पहलवानों कॊ सम्मानित किया गया ।मंच का संचालन राजकुमार पांडेय बनारस ने किया जबकि रेफरी की भूमिका राजेन्द्र यादव व लल्ला यादव ने निभायी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक सिंह उद्योगपति महाराष्ट बसपा प्रभारी   सभा कॊ सम्बोधित करते हुए कहा कि कुश्ती दंगल एवं  पहलवानी दिनो दिन सिमटती जा रही  है ,इसे संरक्षण की ज़रूरत है ।व् इंदूभान सिंह ने कहा कि पहलवानो से क्षेत्र के युवायों को प्रेरणा लेनी चाहिए ।

इस मौके पर मीरगंज मुखिया अशोक यादव  ,रणंजय सिंह व्यापार मंडल ,संतोष सिंह पिंटू  ,सतीश सिंह ,सत्यप्रकाश यादव  ,कमलेश मौर्य अमरनाथ यादव पूर्व प्रधान,डॉ रमेश यादव ,  ,विवेक यादव सहित दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे ।

Related

news 8068491086653266222

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item