हमारा आम दल की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_210.html
जौनपुर।
निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर हुई
जहां आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुये गहन चर्चा भी की
गयी। साथ ही अगले सदर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं से अभी से लग जाने का
निर्देश दिया गया। इस दौरान बताया गया कि नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष सहित
सभासदों के नामों की घोषणा समय पर की जायेगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राम
भारत निषाद, जिलाध्यक्ष दूधनाथ निषाद, डा. राम चरित्तर निषाद, अवधेश निषाद,
अमरनाथ केवट, डा. संदीप निषाद, जय प्रकाश निषाद, विक्रमादित्य बिन्द,
मुनीब जी सहित अन्य उपस्थित रहे।