घर में सेध काट कर दो लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_203.html
जौनपुर । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव में सेंध काटकर कैश गहना और कपड़ा चोर उठा ले गये। चोरी हुुआ सामान दो लाख का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर छानबीन कर रही है। बताते हैं कि दोदापुर गांव के राजेश गौतम के पक्का घर में शुक्रवार की रात को पीछे से सेंध काटकर चोर घर में घुस गये और दो कमरे का ताला तोड़ दिया और कमरे में रखे आलमारी को तोड़कर उसमें रखा 15 हजार नकद और 2 चेन, 2 अंगूठी, 2 झाल, 500 ग्राम चाँदी का सामान सहित पीतल का सारा बर्तन उठा ले गये। दूसरे कमरे में रखा अटैची व बक्सा उठा ले गये जो थाने से लगभग 100 मीटर के दूरी पर स्थित नेवढिया बाजार धर्मशाला के पीछे तोड़कर फेंका मिला। उसमें कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा था। गृहस्वामी घर के बाहर अपने पत्नी व बच्चे के साथ सोये थे। सुबह जब घर के अन्दर पत्नी गई तो कमरे का टूटा ताला देख सन्ना रह गई।