दस दिनो से जला ट्रांसफारमर न बदले जाने से ग्रामीणो में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_182.html
जौनपुर। योगी सरकार का सख्त आदेश है कि ट्रांसफारमर जलने पर शहरी इलाके में 24 घंटे और ग्रामीण इलाके में एक सप्ताह के भीतर बदल दिया जाय। लेकिन जौनपुर में बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री के इस आदेश को ठेगा दिखा रहे है। यहां विभागीय अधिकारी कर्मचारी वेगैर सुविधा शुल्क लिए ट्रांसफारमर नही बदल रहे है। जो नही देता वह विभाग का चक्कर काटता रहता है।
इसका उदाहरण है सिरकोनी ब्लाक का कबूलपुर गांव। यहां पर लगा 100 केवी का ट्रांसफारमर दस दिन पूर्व जल गया था। ग्रामीण इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया लेकिन नही बदला गया। उसके बाद ग्रामीणो ने दौड़धूप करके स्टीमेट बनाकर अहियापुर पावर हाउस को रिसिव करा दिया। इसके बाद भी ट्रांसफारमर बदला नही गया है। ग्रामीणो का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने पैसा मांगा हम लोगो ने पैसा देने से मना कर दिया जिसके कारण प्रतिदिन हम लोगो को विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है। अब ग्रामीण भाजपा सरकार को कोशते हुए कह रहे है क्या यह अच्छे दिन है।
इसका उदाहरण है सिरकोनी ब्लाक का कबूलपुर गांव। यहां पर लगा 100 केवी का ट्रांसफारमर दस दिन पूर्व जल गया था। ग्रामीण इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया लेकिन नही बदला गया। उसके बाद ग्रामीणो ने दौड़धूप करके स्टीमेट बनाकर अहियापुर पावर हाउस को रिसिव करा दिया। इसके बाद भी ट्रांसफारमर बदला नही गया है। ग्रामीणो का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने पैसा मांगा हम लोगो ने पैसा देने से मना कर दिया जिसके कारण प्रतिदिन हम लोगो को विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है। अब ग्रामीण भाजपा सरकार को कोशते हुए कह रहे है क्या यह अच्छे दिन है।