एम्बुलेंस न उपलब्ध कराने से कमिश्नर खफा

मिर्जापुर। ट्रक के धक्के से घायल होकर तड़पती महिला को समय से एम्बुलेंस न उपलब्ध कराने से कमिश्नर मुरली मनोहर लाल सिर्फ मर्माहत ही नहीं हैं बल्कि आदेश के बावजूद एम्बुलेंस सेवा न देने पर मण्डलीय अस्पताल के वरिष्ठ इंचार्ज के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए शासन को पत्र भी लिखा है।
धनतेरस के दिन चील्ह क्षेत्र के सेमरा गांव की एक महिला भाई के साथ विंध्याचल दर्शन के लिए गयी थी। ट्रक के धक्के से वह घायल होकर तड़प रही थी। कमिश्नर लालगंज की ओर जा रहे थे। भीड़ देखकर उन्होंने सारी जानकारी ली तथा मण्डलीय अस्पताल के प्रभारी को दूरभाष पर एम्बुलेंस भेज कर उपचार का निर्देश दिया। एम्बुलेंस न पहुंचने पर रक्तस्राव ज्यादा होते देख उसे प्राइवेट बोलेरो से अस्पताल जब लाया गया, उसकी मृत्यु हो गयी। इस मामले को कमिश्नर ने संवेदनहीन मानते हुए जब प्रभारी से पूछताछ की तब वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही मानते हुए शासन में प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए पत्र लिखने का आदेश अधीनस्थों को दिया है।

Related

news 6860606565311021303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item