प्रतियोगिताओ से बच्चो की प्रतिभाओ में निखार आता हैः प्रिंशू सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_154.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में आज कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओ को एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशू व जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह ने ड्रेस वितरण किया गया। इस मौके पर मिड डे मिल के लिए बनाया गया रसोई घर और तीन रसायन प्रयोगशाला का लोकार्पण दोनो अतिथियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली पेटिंग मेहदी विज्ञान माण्डल की प्रर्दशनी लगायी गयी। इसके अलावा छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों का मन मोह लिया। सभी अतिथियों का स्वागत कालेज के संरक्षक डा0 अब्दुल कादिर खान ने किया। एमएलसी प्रिंशू सिंह ने विद्यालय में कराये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्र-छात्राओ की प्रतिभा में निखार आता है।
अंत अभार कालेज के प्रिंसपल नासिर खान ने किया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओ द्वारा रंगोली पेटिंग मेहदी विज्ञान माण्डल की प्रर्दशनी लगायी गयी। इसके अलावा छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों का मन मोह लिया। सभी अतिथियों का स्वागत कालेज के संरक्षक डा0 अब्दुल कादिर खान ने किया। एमएलसी प्रिंशू सिंह ने विद्यालय में कराये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्र-छात्राओ की प्रतिभा में निखार आता है।
अंत अभार कालेज के प्रिंसपल नासिर खान ने किया।
Allah se dua hai
जवाब देंहटाएंKi vo is college ko hamehsa apne hifzo amaan me rakhey aur nazrey bad se mahfuuz rakhey .
ameen ya arhamar rahemeen