कार ने ट्रक को मारी टक्कर, तीन घायल

मछलीशहर। सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर की निकट एक तेज चारपहिया वाहन ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का ईलाज सीएचसी में किया गया।
          बताते है जौनपुर रायबरेली हाइवे पर बुधवार देर रात आनापुर मोड़ के निकट जौनपुर की तरफ एक तेज रफ़्तार ट्रक जा रहा था। ट्रक के आगे कोई वाहन आने से वह धीरे हुआ किन्तु ट्रक के ठीक पीछे पीछे चल रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ट्रक की बॉडी में पीछे फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार वाहन ट्रक में फसने के बाद करीब दो किलोमीटर तक घिसटता चला गया। उसी दौरान चार पहिया वाहन का गेट खुलने से उसमे बैठी सिकरारा थाना बभनौली गाँव निवासी रीना 28 वर्ष पत्नी उमाशंकर और उसका पुत्र प्रियांश 5 वर्ष आनापुर मोड़ के निकट ही वाहन से गिर घायल हो गई। उसके बाद किसी तरह लोगों ने ट्रक का पीछा कर समाधगंज में वाहन को रुकवाया। इसी दौरान मौका पाकर ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। चार पहिया वाहन में उसी गाँव की फंसी अंतिमाँ 15 वर्ष और वाहन चला रहे कोठारी गांव निवासी ड्राइवर राज मणि 45 वर्ष को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर के मुताबिक चार पहिया वाहन का ड्राईवर नशे में था। चार पहिया वाहन के घायलों ने बताया की कोठारी में एक तेरही के कार्यक्रम से शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे।

Related

news 7693748980587094318

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item