खुब बिके, मिठाई व पटाखे
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_148.html
चुनार (मिर्जापुर)। रोशनी का पर्व दीपावली नगर सहित आसपास के क्षेत्र मंे खुब धूमधाम व हर्षोल्लाष से मनाया गया।
नगर सहित ग्रामांचलों के मिठाईयां खरीदने का सिलसिला सुबह से शाम चलता रहा। दुकानों पर मिठाई खरीदने के लिए धक्का-मुक्की होती रही। विभिन्न प्रकार की मिठाईयों से दुकानों का सजाने का कार्य एक दिन पहले पड़ने वाले धनतेरस से ही प्रारम्भ हो गया था। लोगो ने बाजारों में खुब खरीददारी की पर पटाखों की दुकानों मंे मंहगाई की असर देखी गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष पटाखों की दुकाने सुनी दिख रही थी इस संबंध में पटाखा विक्रेता जयकुमार ने बताया कि इस बार पटाखों की कीमत कर वर्ष की तुलना मंे अधिक होने के कारण खरीद दारों में इसके प्रति उत्साह कम है। परन्तु व्यापारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पटाखों से अपने दुकानों को सजाएं रखा। बाजारों मंे महिलाओं, बच्चों की भीड़ अधिक रही, सुरक्षा व्यवस्था हेतु चुनार चैकी प्रभारी चक्रमण करते देखे गये।
नगर सहित ग्रामांचलों के मिठाईयां खरीदने का सिलसिला सुबह से शाम चलता रहा। दुकानों पर मिठाई खरीदने के लिए धक्का-मुक्की होती रही। विभिन्न प्रकार की मिठाईयों से दुकानों का सजाने का कार्य एक दिन पहले पड़ने वाले धनतेरस से ही प्रारम्भ हो गया था। लोगो ने बाजारों में खुब खरीददारी की पर पटाखों की दुकानों मंे मंहगाई की असर देखी गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष पटाखों की दुकाने सुनी दिख रही थी इस संबंध में पटाखा विक्रेता जयकुमार ने बताया कि इस बार पटाखों की कीमत कर वर्ष की तुलना मंे अधिक होने के कारण खरीद दारों में इसके प्रति उत्साह कम है। परन्तु व्यापारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पटाखों से अपने दुकानों को सजाएं रखा। बाजारों मंे महिलाओं, बच्चों की भीड़ अधिक रही, सुरक्षा व्यवस्था हेतु चुनार चैकी प्रभारी चक्रमण करते देखे गये।