गल्ला गोदाम में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास, चार चोर गिफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_147.html
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने गल्ला गोदामो में ताला तोड़कर अनाज चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया है। पुलिस ने चार चारो को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशो के पास चोरी के अनाज और एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग पहले बोलेरो गाड़ी से रेकी करते है। रात अंधेरे में ताला तोड़कर अनाज चुराकर अन्य जनपदो में बेचने का काम करते है।
आज सुबह नगर कोतवाल शाशिभूषण राय के सूचना मिला कि कुछ लोग राजा साहब के पोखरे पर चोरी की योजना बना रहे है। उन्होने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चार लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बोलेरो गाड़ी व चोरी करने के समाना बरामद हुआ। पुछताछ में इन लोगो ने बताया कि बीते 9 सितम्बर की रात सुतहट्टी बाजार में आशीष गुप्ता के माल गोदाम को ताला तोड़कर चोरी किया था। इसके अलावा और भी चोरी करने की बात कबूल किया।
आज सुबह नगर कोतवाल शाशिभूषण राय के सूचना मिला कि कुछ लोग राजा साहब के पोखरे पर चोरी की योजना बना रहे है। उन्होने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चार लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बोलेरो गाड़ी व चोरी करने के समाना बरामद हुआ। पुछताछ में इन लोगो ने बताया कि बीते 9 सितम्बर की रात सुतहट्टी बाजार में आशीष गुप्ता के माल गोदाम को ताला तोड़कर चोरी किया था। इसके अलावा और भी चोरी करने की बात कबूल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.
जमाल
पुत्र फकरे आलम निवासी सुतहट्टी चौराहा थाना कोतवाली जौनपुर ।
2.
आसीफ
पुत्र आलमगीर निवासी मुल्ला तलाब थाना भदोही जनपद भदोही ।
3.
इरफान
पुत्र अब्बास निवासी बजार सलामत खाँ थाना भदोही जिला भदोही ।
4.
पिकेश
यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी जफराबाद थाना जफराबाद जौनपुर ।
बरामदगीः-
1.
बोलेरो
गाडी UP66M 3543 जिससे चोरी करते थे।
2.
चोरी
का समानः-
04 बोरी राजमा
05 बोरी अरहर की दाल
01 बोरी मसुर की दाल
01 बोरी धोई
3.
चोरी
करने के औजारः-
राड 02 अदद, चाभी का गुच्छा
4.
गिरफ्तारी
समयः-
दिनांक 20/10/17 समय 10.15 AM राजा साहब का पोखरा
5.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.
SHO शशि
भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर
2. उ0नि0
विनोद कुमार राय प्रभारी चौकी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर ।
3.
का0
श्री प्रकाश यादव थाना कोतवाली जौनपुर
4.
का0
महेन्द्र यादव थाना कोतवाली जौनपुर
5.
का0
हशमत अली थाना कोतवाली जौनपुर
6. का0 अनन्त सिंह थाना कोतवाली जौनपुर