गायब कार मिली लावारिश
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_132.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के पेसारा में चोरी हुई बंगाली तापोश विस्वास की होन्डा सिटी कार चोरी के एक दिन बाद ही बरदह थाना के गोड़हरा गांव के एक गली में लावारिस हाल में खड़ी मिली। पीड़ित को सूचना वहां के कुछ जानने वालों ने दिया । जिस पर वह जाकर वहां से अपनी कार ले आया लेकिन यह पता नही चल सका आखिर चोरी कैसे हुई और घटना के एक दिन बाद ही मिल कैसे गयी।