कलह से ऊबकर युवक ने जहर पिया
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_101.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत नाऊपुर मिर्चियां गांव निवासी एक युवक ने गृह कलह से ऊबकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर कने का प्रयास किया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 24 वर्षीय शेरू पुत्र हरिनाथ यादव आये दिन की घरेलू कलह से आजिज आकर चूहे मारने वाली दवा पी लिया और घर से दूर गन्ने के खेत में जाकर सो गया। मंगलवार को सवेरे खेत में टहल रहे एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी तो उसके परिजनों को अवगत कराया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गये जहां कि चिकित्सकांें के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया गया।