जौनपुर। खेतासराय कस्बा स्थित गोलाबाजार में एक ट्रेवेल्स व वेस्टर्न यूनियन को निशाना बनाकर छत का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने दुकान में रखा 80 हजार रुपये नकद उडा दिया। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने पुलिस को दे दी है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित अरंद गाँव निवासी अल्ताफ अहमद पुत्र मुख्तार अहमद की कस्बा स्थित गोलाबाजार में जिकरा ट्रेवेल्स व वेस्टर्न यूनियन के नाम से दुकान है। चोरो ने मंगलवार की रात दुकान के छत का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गये। दुकान में रखे 80 हजार को उड़ा दिये। इसकी जानकारी भुक्तभोगी को तब हुई जब वह बुधवार की सुबह दुकान खोलने आया तो रूपया गायब देख आवक रह गया। ऊपर छत पर जाकर देखा तो दरवाजा टूटा था। भुक्तभोगी के अनुसार दुकान में रखा 80 हजार रुपया लगभग चोर चुरा ले गये।