कोटे की दूकान में हुई छापेमारी 52 कुंटल खाद्यान नदारत

मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में आये दिन गरीबो के खाद्यान को खाद्यान माफियो द्वारा सरे आम बाज़ार में कालाबाज़ारी करने के आरोप को  बुधवार को उस समय पुष्टि हो गई जब उपजिलाधिकारी ने स्वयम अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर के सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान उक्त अधिकारी ने जो नजारा देखा उसे देख हर कोई को दातो तले अंगुली दबाना लाजमी था। इस दौरान कोटे की दूकान से 52 कुंटल खाद्यान गायब मिला।बताते है कि उक्त गाव के सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान पर उपजिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने पूर्ति निरीक्षक के कर्मचारी के साथ मिलकर बुधवार को छापेमारी कर सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानों की हकीकत जानी।इस दौरान गरीबो में बाटने के लिए दुकानदार द्वारा खाद्यान की निकासी कराकर अपने दूकान पर ले गए खाद्यान में साढ़े चौतीस कुंटल गेहू एंव 19 कुंटल चावल दूकान से नदारत मिला।जिसके चलते तहसील में आये दिन तमाम गरीबो द्वारा खाद्यान की काले बाज़ारी का जो आरोप लगाया जा रहा था वह सही आरोप होने की पुष्टि होती है।कोटेदार के यह खाद्यान कम पाये जाने पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदार लालचन्द के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एंव कोटे की दूकान को निलम्बित कर निरस्त करने का पूर्ति निरीक्षक कर्मचारी को आदेश दिए।इस बाबत जब उपजिलाधिकारी विमल कुमार दूबे से दूरभाष पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद कार्यवाही की गई।इस दौरान गरीबो में बांटने के पहले ही खाद्यान कम पाया गया।जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक के कर्मचारी को एफआईआर एंव कोटे की दूकान को निरस्त करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

Related

news 6770623249475496626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item