अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगो सहित 8 घायल, 7 वर्षीय मासूम की हुई मौत

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय पंवारा थाना क्षेत्र के रायबरेली - जौनपर हाई वे पर स्थित टोल टैक्स के निकट सवारियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैठे एक ही परिवार के पाँच सदस्यों सहित कुल आठ लोग घायल हो गए । बताते है कि  एक ऑटो पंवारा की लिए सवारियां बैठा कर रवाना हुआ जैसे ही ऑटो पंवारा थाना के निकट रायबरेली - जौनपर हाइवे पर स्थित टोल बैरियर के आगे बढ़ा अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गया । ऑटो पलटते हुए वहां चीख - पुकार मच गई ।निकट ही पंवारा थाना एवम टोल बैरियर होंने जे कारण लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े और घायलो को तत्काल साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहां एक 7 वर्षीय बालिका नैन्सी की रास्ते मे ही मौत हो गयी जबकि परामहंसा सिंह पत्नी विनोद सिंह उम्र 50 निवासी बनगाँव पंवारा , सरस्वती देवी पत्नी लालमणि उम्र 45 निवासी बोडेपुर पंवारा तथा धर्मा देवी पत्नी राजेश उम्र 44 निवासी रायपुर कला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि धर्मादेवी के ही परिवार की कैन्हया लाल उम्र 10 , नितेश उम्र 7 आरती उम्र 8 का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर में इलाज चल रहा है ।

Related

news 1062687135932652869

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item