पुण्यतिथि पर 450 बच्चों को टाई-बेल्ट वितरित

 जौनपुर। बेचन राम बनमाली स्वतंत्र स्काउट दल रोवर क्रयू मेंजा-मड़ियाहूं के संस्थापक अध्यक्ष बनमाली लाल पटेल की 11वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। गांव के जूनियर हाईस्कूल मेंजा में आयोजित पुण्यतिथि की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजपत्ती पटेल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राम भवन यादव द्वारा स्व. पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । उन्होंने स्व. पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व. पटेल द्वारा अभिसिंचित स्काउट आज जनपद के कई विद्यालयों में सिखाया-पढ़ाया जा रहा है। संरक्षक शरद पटेल ने कहा कि आज हमारे बच्चों द्वारा प्रत्येक नवरात्रि में शहर में स्थित मन्दिरों में अनवरत सेवाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रेश पटेल ने किया। इस दौरान कुल 450 बच्चों को टाई, बेल्ट सहित दीपावली का उपहार दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद, करामत अली, प्रेमशंकर, रामयश, सीमा चैबे, मोती लाल, भारत लाल, ऋतिक, अनुराग, उज्ज्वल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान राजपत्ती पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 1696211902010325172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item