एसपी ने सात थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर ,पुलिस लाईन में तैनात 15 दारोगाओ को मिली तैनाती
https://www.shirazehind.com/2017/10/15_22.html
जौनपुर। एसपी के के चौधरी ने अपने कार्यकाल का सबसे बाड़ी तबादला पोस्टिंग किया है। इस तबादले की आंधी में कई थानेदार इधर से उधर किये गये। इसमें जफराबाद के थानेदार उदय प्रताप सिंह को नुक्सान हुआ है। उन्हे थानेदार से हटाकर मछलीशहर कोतवाली में एसएसआई बनाया गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाईन में तैनात सुदेश कुमार सिंह को जफराबाद की कमान सौपा गया है। बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक को अब मछलीशहर का कोतवाल बनाया गया है। मछलीशहर में तैनात पन्नग भूषण ओझा को मड़ियाहूं का प्रभारी बने। खुटहन के थानाध्यक्ष धनीराम वर्मा को सरायखाजा का एसओ बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक सरायखाजा राममूर्ति यादव को खुटहन थाने पर तैनात किया गया। मड़ियाहूं के कोतवाल सुनील दत्त राय को बदलापुर की थोनेदारी मिली हे।
इसके अलावा 21 दारोगाओ के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। इसमें पुलिस लाईन में तैनात 14 दारोगाओ को चौकी व थानो पर तैनाती मिली है। जफराबाद चौकी इंचार्ज को बीबीगंज का प्रभारी बनाया गया है। यहां पर तैनात विनोद कुमार सिंह को जफराबाद चौकी की कमान मिला है। चौकी प्रभारी सर्की अरविन्द कुमार बर्मा को चंदवक थाने पर तैनात किया गया। सिंगरामऊ थाने पर तैनात बृजेश कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी सर्की बनाया गया। एसएसआई मछलीशहर सुधीर कुमार मिश्रा को नगर कोतवाली भेजा गया। नगर कोतवाली में तैनात एसएसआई सीमा यादव को इसी कोतवाली में द्वितीय उप निरीक्षक बनायी गयी। चौकी प्रभारी सड़ेरी देव नारायण यादव को लाईन हाजिर कर दिया गया। उनके स्थान पर पुलिस लाईन से कृष्ण कुमार सिंह को तैनात किया गया। पुलिस लाईन में तैनात कृपाशंकर को शाहगंज में तैनाती मिली है। जबकि वीरेन्द्र वर्मा को सरायखाजा थाने पर भेजा गया। राजकुमार सिंह को खुटहन थाने में तैनाती मिली। ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को सिंगरामऊ थाने पर भेजा गया है। संतोष कुमार सिंह को सरपतहां थाने पर तैनात किया गया। शीतल चंद्र को रामपुर ओमप्रकाश तिवारी को बरसठी रामजी राम को मीरगंज थाने पर भेजा गया। अजीत कुमार सिंह को एसपी का जन सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया।
इसके अलावा 21 दारोगाओ के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। इसमें पुलिस लाईन में तैनात 14 दारोगाओ को चौकी व थानो पर तैनाती मिली है। जफराबाद चौकी इंचार्ज को बीबीगंज का प्रभारी बनाया गया है। यहां पर तैनात विनोद कुमार सिंह को जफराबाद चौकी की कमान मिला है। चौकी प्रभारी सर्की अरविन्द कुमार बर्मा को चंदवक थाने पर तैनात किया गया। सिंगरामऊ थाने पर तैनात बृजेश कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी सर्की बनाया गया। एसएसआई मछलीशहर सुधीर कुमार मिश्रा को नगर कोतवाली भेजा गया। नगर कोतवाली में तैनात एसएसआई सीमा यादव को इसी कोतवाली में द्वितीय उप निरीक्षक बनायी गयी। चौकी प्रभारी सड़ेरी देव नारायण यादव को लाईन हाजिर कर दिया गया। उनके स्थान पर पुलिस लाईन से कृष्ण कुमार सिंह को तैनात किया गया। पुलिस लाईन में तैनात कृपाशंकर को शाहगंज में तैनाती मिली है। जबकि वीरेन्द्र वर्मा को सरायखाजा थाने पर भेजा गया। राजकुमार सिंह को खुटहन थाने में तैनाती मिली। ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को सिंगरामऊ थाने पर भेजा गया है। संतोष कुमार सिंह को सरपतहां थाने पर तैनात किया गया। शीतल चंद्र को रामपुर ओमप्रकाश तिवारी को बरसठी रामजी राम को मीरगंज थाने पर भेजा गया। अजीत कुमार सिंह को एसपी का जन सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया।