क्रीडा अधिकारी रुस्तम की अनूठी पहल, 12 हजार मोमबत्ती से सजवाया पूरा स्टेडियम

जौनपुर। जिले के क्रीडा अधिकारी रुस्तम ने अनूठी पहल करते हुए सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम को अधिकारियों, बच्चों के साथ मिलकर 12 हजार मोमबत्ती से जलाकर अद्भूत ढंग से सजा दिया। यह मनोरम दृश्य देखने के बाद हर कोई सेल्फी और फोटो खींचवाने लगा। इस मौके पर रुस्तम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि दीपावली को प्रदूषणमुक्त मनाया जाए ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे और किसी भी व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना न पड़े। वैसे भी दीपावली खुशियों का त्योहार है। यदि बच्चे पटाखा जला रहे है तो उनके अभिभावक सावधानी बरतें और ऐसे पटाखों से जलाने से रोकें जिससे उनको नुकसान हो रहा हो। स्टेडियम में अधिकारियों और बच्चों ने 12 हजार मोमबत्तियां जलाकर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया। देर शाम जब 12 हजार मोमबत्तियों से स्टेडियम जगमगाने लगा तो ये दृश्य देखने लायक ही था। इस मौके पर क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे स्टेडियम को जगमग कर डाला। जिला क्रीडा अधिकारी का कहना हैं कि आज का दिन हमारे खिलाडि़यों के लिए साल का वह दिन होता है जब हम अपने पिछले साल के कार्यों का मूल्यांकन करते है और इस बार साढ़े तीन सौ की संख्या में सभी खिलाडियों ने आज दिए जलाकर क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया बनाने का संकल्प लिया है। वहीं खिलाड़ी उत्कर्ष, रोहित, सूरज आदि का कहना हैं कि पटाखे जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है इसलिए दिए जलाकर दीपावली मनानी चाहिए जिसकी शुरुआत आज उन लोगों ने स्टेडियम में दिए जलाकर की है।

Related

news 4913401530177777303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item