11 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव करेगा संघ
https://www.shirazehind.com/2017/10/11.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ 11 अक्टूबर
दिन बुधवार को विधानसभा लखनऊ का घेराव करेगा। इस आशय की जानकारी
जिलाध्यक्ष कुमैल हैदर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। इसी क्रम
में जिला मंत्री सुनील विश्वकर्मा ने समस्त सम्बन्धित लोगों से अधिक से
अधिक संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। साथ ही
जिलाध्यक्ष श्री हैदर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर
पर प्रशांत श्रीवास्तव, फरहान खान, अजय प्रताप, मो. अली के अलावा तमाम
सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।