सबके विकास के लिए कार्य कर रही केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार : डा0 हरेन्द्र

  जौनपुर। केन्द्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के अर्न्तगत बुधवार को कार्यालय नगर पंचायत जफराबाद के परिसर में डूडा द्वारा आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक जफराबाद के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के 154 लाभार्थियों को आवास का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक जफराबाद ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार बिना किसी जाति धर्म का भेदभाव किये ही सभी लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। क्षेत्रीय सांसद के प्रतिनिधि डा0 विजयचन्द पटेल ने गरीब माताओं बहनों को जानलेवा धुॅआ से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला एवं अमृत योजना पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सम्बन्ध में लोगों को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जो भी इच्छुक पात्र व्यक्ति किसी कारण से अभी तक आवेदन नहीं कर पायें है वें अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के किसी भी एक घटक के तहत आवास योजना का लाभ पाने हेतु आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। भाजपा नेता डा0 अजय सिंह के अनुरोध पर अधिशासी अधिकारी डा0 संजय कुमार ने जफराबाद कस्बे में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन धर्मराज सिंह ने किया। इस अवसर पर बब्बू सिंह, देवशरण प्रसाद अवर अभियन्ता डूडा राजमन, वेदप्रकाश, शिशु तिवारी, सत्येन्द्र कुमार, आंेंकार यादव, वसीम सिद्दीकी, बृजनन्दन स्वरूप, रामप्रवेश यादव, संदीप चौधरी, संदीप सिंह, सहित डूडा व नगर पंचायत जफराबाद के समस्त स्टाफ व लाभार्थीगण उपस्थित रहे। 

Related

news 5555549665466791374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item