आपसी भाईचारे की भावना को जागृत करने का काम कर रही है सोसाइटी : एस एम् मासूम
https://www.shirazehind.com/2017/09/sm.html
जौनपुर। शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी कार्यालय चहारसु में संस्था के
15वीं वर्षगाठ के अवसर पर समरस्ता और सदभाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया
गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सोशल मीडिया गुरू एस एम
मासूम ने कहा कि शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी विगत 15 वर्षो से समाज में
आपसी भाईचारे व सदभाव की भावना को जागृत करने का काम कर रही है। इसी के
साथ ही साथ संस्था के द्वारा गरीब बच्चो को फ्रिज व ए.सी. का प्रशिक्षण
निःशुल्क देने का भी कार्य किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल व
समाजिक सदभाव को बढ़ाने का भी कार्य कई वर्षो से यह संस्था सफलता पूर्वक
अपने संसाधनो से करती आ रही है। संस्था के कार्यो को देखते हुये कई
प्रसस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदेश एवं जिला स्तर पर मिल चुका है। इसी क्रम
में गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें समाज सेवी असलम अनवर नकवी ने कहा कि कोई
भी संस्था का मुख्य लक्ष्य समाज कल्याण होना चाहिए अगर इस लक्ष्य को कोई भी
संस्था प्राप्त कर लेती है तो वह कामयाब सोसाइटी होती है जो कि शेख नूरूल
हसन मेमोरियल सोसाइटी में समाज के लिए कार्य करने का जो जज़्बा है वही इस
संस्था की सफलता का राज़ है। संचालन कर रहे संस्था के प्रबन्धक एवं सचिव ए
एम डेज़ी ने संस्था के वर्षभर में किये गये कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत
किया व आगे की योजनाओ के बारे में उपस्थित जनो को बताया संस्था के संरक्षक
शेख हसीन अहमद ने उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सर्व श्री
सै. शब्बीर हुसैन, सै. परवेज़ हसन, षूभान्षू जायसवाल, एम. एम. हीरा, तालिब
रज़ा शकील एडवोकेट, अली अनूश, अदनान हुसैन, तहसीन अब्बास सोनी, नासिर रज़ा
गुड्डू, असलम नकवी, इत्यादी लोगो ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया।