चोरी की योजना बनाते हुए तीन युवक गिरफ्तार, तीन असलहे बरामद

जौनपुर। लाइनबाजार पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए तीन युवको को गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने तीनो के पास से असलहे और गोलियां बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार श्री देवेन्द्र सिंह मय हमराही के साथ वाजिदपुर तिराहे पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चौरा माता मंदिर के पास तीन व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे है और उनके पास अबैध असलहा कारतूस है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार मय फोर्स के भूपतपट्टी मुहल्ले में चौरा माता मंदिर के पीछे से तीन अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया । उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से चोरी करने के उपकरण व असलहा कारतूस बराद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता व बरामदगी का विवरण –
1.    दानिश पुत्र जाविर ग्राम फूलपुर मदारपुर थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
 ( बरामदगी - एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर , 6 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक पेचकस )
2.    राज विक्रम सिंह पुत्र राजेश सिंह ग्राम समोदपुर थाना सरपतहा जौनपुर ।
(एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद पिलास )
3.    अर्जुन सिंह पुत्र चन्द्रशेखर सिंह ग्राम सैदनपुर थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
( एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस 315 बोर व एक अदद   कटर )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.     SHO  देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर जौनपुर
2.     उ0नि0  अजय कुमार सिंह चौकी इंचार्ज टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार ।
3.     का0 रामविलास,का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 सुनील दुबे थाना लाइबाजार जौनपुर ।
थाना सरायख्वाजा में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
          थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0 73/17 धारा 147,323,452,504 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिवाकर सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम खलीलपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर को SHO श्री राममूर्ति यादव थाना सरायख्वाजा मय हमराही द्वारा आज सुबह बडौना से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।

Related

news 1882747967845100895

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item