हमले में दुकानदार की हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_986.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित एक किताब के दुकान के संचालक पर दबंगों ने हमला कर लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताते हैं कि बुधवार को पटइल गंाव निवासी 40 वर्षीय अनंत कुमार सिंह पुत्र वंशनरायन सिंह जैसे ही रतनूपुर बाजार स्थित अपने दुकान पर पहुंचे तभी आधा दर्जन दबंग नकाब पोश लाठी डण्डा लेकर पहुंचे और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए अनंत को पीटने लगे। जब तक आस-पास के लोग पहुंचकर उसे बचाते तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुका था और दबंग फरार हो गये। लोगों ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।