डॉ राधाकृष्णन के आदर्शो एवम मूल्यों को आत्मसात करे छात्र : डॉ विष्णु चंद्र
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_98.html
जौनपुर। राज कालेज के संगोष्ठी हाल में डॉ सर्वपल्लीराधाकृष्णन के जन्मदिन के
अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विष्णु
चंद्र त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया ततपश्चात शिक्षक
अतिथियों का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया महाविद्यालय के सभी संकायों
के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत
किया गया इस अवसर पर डॉ राधाकृष्णन के शैक्षिक विचारो पर प्रकाश डालते हुए
प्राचार्य डॉ त्रिपाठी ने छात्रों से कहा की इनके आदर्शो एवम मूल्यों को
आत्मसात करे तथा बताए मार्ग का अनुशरण करे तथा शिक्षक के संपर्क में रहने
पर बल दिया , बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ जे0पी0शुक्ला ने शिक्षक को निरंतर
अध्ययनशील होने पर बल दिया साथ ही इस अवसर पर डॉ आशाराम ,डॉ विजयबहादुर
यादव , विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान व प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप
तिवारी , मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह व चीफ प्रॉक्टर डॉ
मायानंद उपाध्याय ,डॉ अनामिका सिंह डॉ राजेश तिवारी,डॉ अजय मिश्रा आदि ने
विचार ब्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन अजित पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ
सुशील कुमार गुप्ता ने किया ।