आरएसएस के बयोबृध्द कार्यकर्ता ईशनारायण शुक्ला नही रहे
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_96.html
जौनपुर। आरएसएस बयोबृध्द कार्यकर्ता पं ईशनारायण शुक्ला (99 वर्ष )का आज आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भारी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता एवं समाजिक संगठनो से जुड़े लोग उनके पैतृक आवास हुसेनाबाद में पहुंचकर अंतिम विदाई दिया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मर्किणा घाट पर किया गया।
पं ईशनारायण शुक्ल आरएसएस से बचपन से जुड़े रहे वे राजा यादवेन्द्र दत्त दुबे के सबसे करीबी माने जाते थे। उन्होने अपना पूरा जीवन आरएसएस और जनसंघ से जुड़े रहे।
पण्डित जी के एकलौते पुत्र विजय शंकर शुक्ला उर्फ चिंता गुरू है।
पं ईशनारायण शुक्ल आरएसएस से बचपन से जुड़े रहे वे राजा यादवेन्द्र दत्त दुबे के सबसे करीबी माने जाते थे। उन्होने अपना पूरा जीवन आरएसएस और जनसंघ से जुड़े रहे।
पण्डित जी के एकलौते पुत्र विजय शंकर शुक्ला उर्फ चिंता गुरू है।