बीएचयू में लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन

जौनपुर। आल इण्डिया स्टूडेण्ट आर्गनाइजेशन की जिला कमेटी ने बीएचयू में आधी रात को बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में नगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को दिया। कलेक्ट्रेट में कमेटी के जिला सचिव विकास कुमार मौर्य ने कहा कि बीएचयू की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और विश्वविद्यालय प्रशासन की शर्मनाक प्रतिक्रिया के खिलाफ शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं द्वारा लाठी चार्ज की घटना से छात्र समुदाय व अमन पसन्द लोगों में असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है। छात्राओं ने प्राक्टर कार्यालय पर शिकायत दर्ज केराया तो उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। विरोध में छात्र जब प्रदर्शन कर रहे तो उनको लाठियों से पीटा गया और हास्टल खाली कराकर परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। उन्होने कहा कि असुरक्षित माहौल में  छात्रों की पढ़ाई और उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। घटना में तत्काल ठोस कार्यवाही करते हुए दोषियों को दण्डित किया जाय। सन्तोष प्रजापति, अरमान, विनोद, दिनेश मौर्य, राकेश, रविशंकर, महेन्द्र, अनुज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related

news 2027241874498945385

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item