प्रमुख सचिव राजन शुक्ला की समीक्षा बैठक

जौनपुर।  प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ राजन शुक्ला आज कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक किये। प्रमुख सचिव ने ब्यापारियों, अधिकारियों का जीएसटी कार्यशाला में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर ब्यापारियों से निरंतर संवाद स्थापित किया जा रहा है। जिले में अब तक भारत सरकार के संयुक्त सचिव ,उप मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन कर ब्यापारियों की समस्याओं का निदान कराया। ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश टण्डन, उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, अधिवक्ता दिनेश गुप्ता देवन्द्र प्रताप सिंह, शिवाजीता सिंह, अरूण कुमार ंिसह, बिपीन बिहारी श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, संतोष श्रीवास्तव, संतोष सोंन्थालिया सहित दर्जनों व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्रीमती सीमा सहायक आयुक्त ब्यापारकर ने मौके पर समस्याओं का निदान बताया। ब्यापारियों के सुविधा के लिए नोडल अधिकारी संतोष कुमार के मोबाइल नम्बर 7235003495 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पंजीकृत व्यापारी पंजीकृत व्यवसायी से ही माल खरीद सकता हैै ।अधिवक्ताओं ने भटटे पर काम करने वाले मजदूरों की समस्या एवं छोटे व्यापारियों को लेट फीस न लेने की समस्या को प्रमुख सचिव को अवगत कराया।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने प्रमुख सचिव को बुके देकर स्वागत किया। उन्होने बताया कि स्थानीय स्तर पर कार्यशाला के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का निदान कराया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है। अक्टुबर के प्रथम सप्ताह में जीएसटी की कार्यशाला की जायेगी। जिसमें सहायक श्रमायुक्त, एलडीएम, सहायक परिवहन अधिकारी, ट्रासपोर्टर, व्यापारी, अधिवक्ता एवं वाणिज्य कर के अधिकारी उपस्थित रहेगेें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभुषण वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव नोडल अधिकारी वाणिज्य कर एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे

Related

news 5577790637204900811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item