श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार को
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_95.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा रविवार को मल्हनी बाजार के पास नरौली गांव में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहा है। जौनपुर शाखा के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन सितम्बर को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ह्दय रोग, गुर्दा रोग, पेट ,हड्डी, बालरोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, आंख, नाक, कान. गला और दंत के डाक्टर मौजूद रहकर निःशुल्क इलाज और दवा देगें।