सुर्खियों में बने लोनिवि के इंजीनियर सारस्वत
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_920.html
जौनपुर।
जनपद के लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड में तैनात इं. कृष्ण गोपाल
सारस्वत इस समय काफी सुर्खियों में बने हुये हैं जिनको लेकर जगह-जगह तमाम
तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि जब से सारस्वत जी यहां आये
हैं तब से सरकार के मंशानुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। मनमाने ढंग से
काम किया जा रहा है जो नियम-कानून का जरा भी पालन नहीं कर रहे हैं। इतना ही
नहीं, विभाग से सम्बन्धित किसी द्वारा सही ढंग से कार्य करने व सरकार के
मंशानुरूप कार्य किये जाने की बात कहने पर उस पर आग बबूला हो जाते हैं जो
किसी न किसी रूप में उसका नुकसान भी कर दे रहे हैं। ठेकेदारों की मानें तो
काम के बदले अच्छी-खासी कमीशनखोरी की बात कही जाती है। विभागीय सूत्रों के
अनुसार पूर्व में एक अधिकारी द्वारा एक काम के लिये दो बार टेण्डर करवाया
गया था जिसको पुनः कराकर काम को आगे बढ़ाना चाहिये लेकिन ऐसा न करते हुये
सारस्वत जी उस टेण्डर को अमली जामा पहना दिये जो विभागीय दृष्टिकोण से गलत
है। कुल मिलाकर विभागीय व सरकार की छवि धूमिल करने वाले इं. कृष्ण गोपाल
सारस्वत अपनी मनमानी कर रहे हैं जिनकी ओर प्रशासन व शासन का ध्यान जाना
आवश्यक है।