नशे की हालत मे महिला ने पुलिस के छुड़ाये छक्के
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_9.html
जलालपुर(जौनपुर)
थाने क्षेत्र के।लालपुर गांव के समीप जलालपुर- थानागद्दी मार्ग के किनारे
सोमवार के शाम को नशे की हालत मे एक महिला ने खुब हंगामा मचाया महिला का
हंगामा देख वहा जुटे सैकड़ो लोगो मे से महिला के पास जाने की किसी कि
हिम्मत नही पड़ी। सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो जाने के कारण राहगीरों को आने
जाने में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय लोगो द्वारा
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर 100 नंबर की पुलिस तथा
स्थानीय पुलिस बल भी पहुंच गई। महिला पुलिस न होने के कारण पुलिस को
महिला के बारे मे जानकारी लेने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। किसी तरह
पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र तथा भांजे
ने अपने साथ महिला को लेकर घर गए तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ।