डूबते किशोर को चरवाहों ने बचाया
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_888.html
जौनपुर। केराकत थाना अंतर्गत शेखजादा मोहल्ला निवासी मोहम्मद गुड्डू का 15 वर्षीय पुत्र जग्गू मछली मारने स्टेशन पार गड्ढे किनारे गया था। मछली मारने के दौरान उसका पैर फिसल जाने से पानी भरे गड्ढे में डूबने लगा । पास में गाय चराने गये चरवाहों ने देखा तो उसे निकाल सामुदायिक केंद्र में लेजा कर भर्ती करता। बालक का उपचार चल रहा था।