मनुष्यों का जन्म समाज को नई दिशा देने के लिए होता है : दिनेश चौधरी
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_88.html
जौनपुर। विकासखण्ड जलालपुर के सभागार में
मंगलवार को सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के
उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी गोष्ठी का आयोजन किया
गया। समारोह के समापन दिवस के अवसर सांसद मछलीशहर राम चरित्तर निषाद,
विधायक केराकत दिनेश चौधरी ब्लाक प्रमुुख संन्दीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी
देवेन्द्र सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर
कार्यक्रम की शुरूवात किया।
मुख्य अतिथिसांसद
मछलीशहर राम चरित्तर निषाद ने पंडित जी के जीवनवृत पर विस्तार से जानकारी
देते हुए कहा कि पंडित जी एकात्मवाद के पुरोधा थे। वे हमेशा पंक्ति में
आखिरी व्यक्ति के विकास के बारें में सोचते थे। समारोह में प्रधानमंत्री
आवास योजना के अन्र्तगत पात्र ग्रामीणों को स्वीकृत प्रमाण पत्र देते हुए
कहा कि आप लोगो के विकास के लिए केन्द्र एवं उ.प्र सरकार कटिबद्ध है।
विधायक दिनेश चौधरी ने पंडित जी के जीवनवृत पर विस्तार से प्रकाश
डालते हुए कहा कि ऐसे मनुष्यों का जन्म हमेशा समाज को नई दिशा देने के लिए
होता है । उन्होने कहा कि पंडित जी असाधरण पुरूष थे वे हमेशा समाज के विकास
के लिए कार्य करते थे। इस अवसर पर विधायक ने भी प्रधानमंत्री आवास
योजना के अन्र्तगत पात्र ग्रामीणों को स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया ।
ब्लाक प्रमख संन्दीप सिंह ने कहा कि पंडित जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी
थे। उनका जीवन हमारें लिए प्रेरणा का श्रोत है इस मेले के लगानें का
उददेश्य है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस तक पहुचें।
कार्यक्रम
का संचालन करते हुए कृषि विभाग के तकनीकी सहायक व प्रभारी विषय वस्तु
विश्ेाषज्ञ डा.रमेंश चन्द्र यादव ने कहा कि घटते जोतों एवं जलवायु परिवर्तन
को देखते हुए मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, सब्जियों की खेती करके कम
लागत में अधिक उत्पादन ले सकते है । खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने
आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर सूचना विभाग द्वारा
लघु एवं सीमान्त कृषक ऋण मोचन योजना, सबका साथ सबका विकास पर आधारित
जनकल्याण योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण कराया गया। कार्यक्रम
में सोनम एण्ड पार्टी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता मिशन जैसे
आकर्षक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर विजय चन्द पटेल, सहायक विकास अधिकारी
रत्नेश कुमार ंिसंह, सुजीत सिंह के.के यादव, अवनीश यादव सहित अन्य गणमान्य
लोग उपस्थित रहे।