जौनपुर में मंगलवार रहा हादसो का दिन, अलग अलग घटनाओ में गयी आधा दर्जन से अधिक लोगो की जान

जौनपुर। मंगलवार का दिन हादसो का रहा। आज सुबह से शुरू हुए दुर्घनाओ के सिलसिले में आधा दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गये। इन हादसे में सबसे दर्दनाक हादसा मुंगराबादशाहपुर में हुआ। यहां पर एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे पूरे इलाके के लोगो को झकझोर कर रख दिया है।
जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के काछीहीह गांव के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और पंचनामे के बाद अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताते हैं कि  मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर नडार गांव निवासी 22 वर्षीय समर बहादुर  बाइक से अपने  60 वर्षीय पिता अम्बिका प्रसाद तथा पांच वर्षीया पुत्री राधिका को लेकर नीभापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर सवार कराने जा रहा था। जैसे ही वह काछीडीह गांव के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही तेज गति की पिकअप ने टक्क्र मार दिया। टक्कर इतनी तीब्र  थी कि बाइक सहित तीनों पिकअप के अंदर घुस गये। घटनास्थल पर हुई तेज आवाज से लोगों की भीड़ जुट गयी। आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह तीनों को बाहर निकलवाया और स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

उधर जफराबाद क्षेत्र के वसीरपुर गांव में स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर 65 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है।
उक्त गांव निवासी मुन्नीलाल की बहन मनरा देवी मायके में ही रहती थी।मंगलवार को वह रेलवे ट्रैक पर कटी पड़ी मिली।परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी।
तीसरी वारदात खेतासराय थाना क्षेत्र के तारगहना गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तालाब किनारे शौच के बाद वह पानी छूने गया था इसी दौरान उसे दौरा आ गया और वह तालाब में चला गया।बताते हैं कि उक्त गांव निवासी वीरेंद्र कुमार (21) पुत्र राममूरत बिंद मंगलवार की सुबह शौच के लिए गांव के ही तालाब किनारे शौच के लिए गया हुआ था। शौच के बाद वह पानी छूने गया तो वह तालाब के अंदर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसे दौरा आ गया था। जिससे वह तालाब में डूब गया। शोरगुल सुन स्थानीय लोग मौके पर जुट गये। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर
चौथी घटना महाराजगंज ब्लॉक ग्राम चरियाही अमृत लाल यादव उम्र 45 साल सुबह नीम के पेड़ पर चढ़कर कर  तोड़ रहे थे इसी दरम्यान पेड़ की डाल टूटने से जमीन पर गिर पड़े युवक की मौत हो गई।
खेतासराय क्षेत्र के झांसेपुर गावं में युवक वीरेंद्र 19 पुत्र राममूरत बिंद की मलवल तालाब में डूबने से मौत  हो गई।

Related

news 381401331889369695

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item