मिड डे मील घोटाला में खंड शिक्षा अधिकारी पर वाद दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_854.html
जौनपुर। मिड डे मील घोटाले के आरोप में ग्राम प्रधान की शिकायत पर विकासखंड बक्सा के खंड शिक्षा अधिकारी पर प्रकीर्ण वाद दर्ज कर सीजेएम अभिनय मिश्र ने थानाध्यक्ष बक्सा को जांच का आदेश दिया तथा 14 सितंबर तक जांच रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा ।
राममूरत निवासी ग्राम कलिंजरा थाना महाराजगंज में धारा 156(3) के तहत कोर्ट में दरखास्त दिया कि वह 2010 से 2015 तक कलिंजरा के ग्राम प्रधान रहा। ग्रामसभा कलिंजरा में जूनियर हाई स्कूल है।स्कूल के बच्चों को मिड डे मील अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 में कराया जिसमें 55 हजार रुपए खर्च हुए 36 हजार रूपये का भुगतान प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। उन्नीस हजार रुपए वापस नहीं हुआ।प्रधान ने आरोप लगाया कि शेष रुपए खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड बक्सा के कब्जे में है।उन्होंने कूट रचित चेक काट कर बकाया रुपया ले लिया।18 जुलाई 2017 को 11 बजे जब इस बाबत पूछताछ करने विकास क्षेत्र बक्सा में गया तो अधिकारी ने उन्हें गालियां देते हुए मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया ।वादी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दरखास्त देकर धोखाधड़ी व जालसाजी से अवगत कराते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया
राममूरत निवासी ग्राम कलिंजरा थाना महाराजगंज में धारा 156(3) के तहत कोर्ट में दरखास्त दिया कि वह 2010 से 2015 तक कलिंजरा के ग्राम प्रधान रहा। ग्रामसभा कलिंजरा में जूनियर हाई स्कूल है।स्कूल के बच्चों को मिड डे मील अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 में कराया जिसमें 55 हजार रुपए खर्च हुए 36 हजार रूपये का भुगतान प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। उन्नीस हजार रुपए वापस नहीं हुआ।प्रधान ने आरोप लगाया कि शेष रुपए खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड बक्सा के कब्जे में है।उन्होंने कूट रचित चेक काट कर बकाया रुपया ले लिया।18 जुलाई 2017 को 11 बजे जब इस बाबत पूछताछ करने विकास क्षेत्र बक्सा में गया तो अधिकारी ने उन्हें गालियां देते हुए मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया ।वादी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दरखास्त देकर धोखाधड़ी व जालसाजी से अवगत कराते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया