नशे में धुत सड़क पर बेहोश हुआ दारोगा , देखने वालो की लगी भीड़
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_850.html
जौनपुर। आम जनता की रक्षा के लिए तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस का क्या हाल है इसकी बानगी देखने को मिली जिले में। यहां पर अति व्यस्तम इलाका बाजिदपुर तिराहे के पास नशे में धुत एक खाकी वर्दीधारी सड़क के किनारे बेहोशी हालत मिला। दारोगा की यह दशा देखकर आम जनता पुलिस विभाग को कोशती नजर आयी। इस मामले पर एसपी से बात करने की कोशिश किया गया तो उन्होने इस दारोगा की गैर जनपद में तैनात होने की बात कहकर टाल गये।
जौनपुर के बाजिदपुर तिराहे के पास वाराणसी -लखनऊ हाईवे पर सड़क के किनारे बेहोश पड़ा यह खाकी वर्दीधारी बनारसी यादव है। यह कुछ दिन पहले जौनपुर में तैनात था। इसने कई चैकी प्रभारी की जिम्मेदारी सम्भाल चुका है। आज यह नशे के धुत होकर आटो रिक्शा से यहां पर आया उसके बाद सिटी स्टेशन जाने की फिराक में था लेकिन अत्यधिक शराब पीने के कारण अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगो ने उसे सड़क से हटाकर किनारे कर दिया। वर्दीधारी की यह हालत देखने वालो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जौनपुर के बाजिदपुर तिराहे के पास वाराणसी -लखनऊ हाईवे पर सड़क के किनारे बेहोश पड़ा यह खाकी वर्दीधारी बनारसी यादव है। यह कुछ दिन पहले जौनपुर में तैनात था। इसने कई चैकी प्रभारी की जिम्मेदारी सम्भाल चुका है। आज यह नशे के धुत होकर आटो रिक्शा से यहां पर आया उसके बाद सिटी स्टेशन जाने की फिराक में था लेकिन अत्यधिक शराब पीने के कारण अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगो ने उसे सड़क से हटाकर किनारे कर दिया। वर्दीधारी की यह हालत देखने वालो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।