भाछासं संसद व विस चुनावों में आरक्षण को लेकर करेगी आन्दोलन

मिर्जापुर। भारतीय छात्र संघ भारत (राजनैतिक पार्टी) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय बदलीघाट पर सम्पन्न हुई। बैठक मंे नगर निकाय चुनाव, छात्र संघ चुनाव पर चर्चा हुई तथा केबी कालेज से महामंत्री के पद पर नवीन सिंह को पैनल की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि युवाओं को संसद एवं समस्त विधानसभाओं में 30 आरक्षित करने की माॅग को लेकर संघ आन्दोलन की शुरूआत करेगा।
श्री यादव ने कहा कि संघ नौजवानों, युवाओं, छात्रों का एकमात्र राजनैतिक संघ के नेतृत्व में छात्रों, युवाओं, नौजवानों को सक्रिय राजनीति में आने के लिए एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होने सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की और निकाय चुनाव से पहले संगठन को दुरूस्त करने की हिदायत दी।
प्रदेश अध्यक्ष राजमणि दूबे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्रों, नौजवानाो व युवाओं को छलने का कार्य किया है।
उन्होने मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एवं अन्य पर फर्जी मुकदमा कायज किये जाने की तीखी निन्दा करते हुए तत्काल वापस लेने की माॅग की।
बैठक में रामराज जायसवाल, शिवाशंकर शुक्ला, रत्नेश विश्वकर्मा, मनीष गौतम, अर्जुन बिन्द, शुभम सिंह, नवीन सिंह, प्रिंस सिंह, अभिषेक सिंह, सुभाष सिंह, आनन्द सिंह, राजबहादुर आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6289707031626220224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item