दीवानी तिराहे पर बदमाशो ने की धुवांधार फारिंग, एक युवक जख्मी, इलाके में दहशत

जौनपुर। नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे पर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशो ने एक युवक पर धुवांधार फायर झोक दिया है। गोलियां चलने से वहा पर भगदड़ मच गया चारो तरफ दहशत का माहौल कायम हो गया। बदमाशो के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
सिकरारा थाना क्षेत्र के फत्तुपुर गांव का निवासी बाला यादव एक हत्या का आरोपी है। आज वह इसी मुकदमें के लिए दीवानी न्यायालय आया था। कोर्ट का काम खत्म होने के बाद वह अपने घर जाने के लिए कचेहरी से निकला था। जैसे ही वह अम्बेडकर तिराहे के पास पहुंचा तो एक मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशो ने उसके ऊपर धुवांधार फायरिंग शुरू कर दिया। संयोग से मात्र एक गोली बाला यादव के पीठ पर लगी। फायरिंग होने से वहां पर अफरा तफरी मच गया लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल पहुंचायी। डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। एसपी ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घायल व्यक्ति ने आरोपियों का जानकारी दिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमे रवाना हो गयी है। घटना के पिछे के कारणो का पता अभी नही चल पायी है।

Related

news 8093000131830868261

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item